Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या गोवंश तस्करी का आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गोवंश तस्करी का आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0

◆ आवारा मवेशियों को पकड़वाकर भारी वाहनों से लोड कर भिजवाता था बाहर


◆ विगत कई माह से चल रहा था अवैध गोरखधंधा


मिल्कीपुर, अयोध्या। कोतवाली इनायत नगर के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में गोवंश तस्करी में संलिप्त मलेथू खुर्द का ग्राम प्रधान आखिरकार इनायत नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पशु तस्करी के आरोपी ग्राम प्रधान सुरजीत कोरी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। बता दें कि इनायत नगर पुलिस टीम ने बीते 25 जून को चार संदिग्ध लोगों को पाराताजपुर गाँव से मंहगूपुर चमैला जाने वाले खडन्जे पर बाग के किनारे से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें दिलशाद उर्फ कल्लू जगलर पुत्र मोहम्मद हसीब निवासी ओदरा थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर, मुसीक उर्फ चुन्ना पुत्र शहरेयार उम्र 44 वर्ष निवासी इनायतपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, रोहित चौहान पुत्र रामभवन चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी मलेथू खुर्द थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या, रोहित कुमार पुत्र लोगई उम्र 20 वर्ष निवासी मलेथू खुर्द थाना इनायत नगर शामिल थे। पूछताछ में चारों लोगों ने आवारा गोवंशों को पकड़ कर ट्रक वाहन से लोड कर बाहर भेजने की बात बताई थी। पकड़े गए लोगों ने ग्राम प्रधान मलेथू खुर्द सुरजीत कोरी के संरक्षण में तथा उनके तस्करी में शामिल होने की बात भी बताई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपियों की पकड़ धड़ में जुटी थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर थाने ले आई और जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि पशु तस्करी में संलिप्त आरोपी ग्राम प्रधान को पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version