◆ अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना व यथासंभव उनका मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
शिकायतों में रवीचन्द्र अवतार नगर कालोनी रानोपाली में विकास प्राधिकरण द्वारा बनायी जा रही सड़क की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण को प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। राम जियावन ग्राम देवापुर अमानीगंज में जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को प्रकरण में जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा पैमाइश आदि से सम्बंधित विभिन्न शिकायतों का समस्त लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को कोर्ट पर लम्बित पैमाइश सम्बंधी समस्त वादों का प्राथमिकता पर तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।