Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नौनिहालों से स्कूल के बाहर से पानी मंगवाए जानें का वीडियो सोशल...

नौनिहालों से स्कूल के बाहर से पानी मंगवाए जानें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0

◆ विद्यालय परिसर में लगे हैंड पंप से आता है दूषित पानी


अंबेडकर नगर।  विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आए नौनिहालों से मध्यान भोजन के समय विद्यालय परिसर के बाहर बाल्टी लेकर पानी लाने के लिए भेज दिया जाता है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिर सरकार नौनिहालों के हाथ में कलम पकड़ा कर भविष्य को सवारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन जिम्मेदार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वायरल वीडियो कटेहरी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर वरवां द्वितीय का बताया जा रहा है। वीडियो में एक नौनिहाल द्वारा विद्यालय के बगल में आरा मशीन पर लगे हैंड पंप से पानी ले आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वीडियो में बच्चे से पूंछा जा रहा है कि यहां पानी भरने के लिए कौन भेजता है और क्यों आना पड़ता है, बच्चे ने बताया कि विद्यालय के अंदर लगा हैंडपंप का पानी दुषित आता है। जब दोपहर का भोजन करना होता है तो हम लोगों को बाल्टी पकड़ा दिया जाता है और पानी भरकर लाते हैं तो खाना खाकर फिर पानी पिया जाता है। वही लोगों का कहना है विद्यालय के लोगों के इस तरह मनमानी बहुत बार देखने को मिलता रहा है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं लग सका। वहीं जब प्रधानाध्यापक से बात से इस विषय में बात करने का प्रयास किया गया तो उसने भी सम्पर्क नहीं हो सका।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version