Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या यूको बैंक के प्रबंध निदेशक ने गिनाई बैंक की उपलब्धियां

यूको बैंक के प्रबंध निदेशक ने गिनाई बैंक की उपलब्धियां

0

◆ तीसरी तिमाही में बैंक की प्रगति रिर्पोट किया जारी


अयोध्या। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अश्वनी कुमार ने बैंक के तिमाही प्रदर्शन की प्रगति रिर्पोट बताई। उन्होंने बताया कि परिचालन दक्षता में सुधार और ग्राहक केंद्रित पहलों के साथ बैंक ने सतत विकास को सुनिश्चित किया है।

यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सी.ई.ओ. अश्वनी कुमार ने तृतीय तिमाही में बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम की। जिसका प्रसारण यूको बैंक के प्रधान कार्यालय कोलकाता से किया गया। यूको बैंक के समस्त अंचल कार्यालयों ने भाग लिया। अंचल कार्यालय अयोध्या भी अंचल प्रमुख मिलन दुबे एवं समस्त स्टाफ सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता से जुड़ा।
अश्वनी कुमार ने बताया कि तृतीय तिमाही में बैंक का कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 12.28 प्रतिशत बढ़कर 488911 करोड़ हो गया । सकल ऋण वर्ष-दर-वर्ष 16.44 प्रतिशत बढ़कर 208655 करोड़ तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 9.36 प्रतिशत बढ़कर 280256 करोड़ हो गया द्य
उन्होंने बताया कि तिमाही में बैंक का वर्ष-दर-वर्ष शुद्ध लाभ 27.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ दिसंबर 2023 के 503 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 में 639 करोड़ रुपये हो गया, परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष 41.73 प्रतिशत बढ़कर 1586 करोड रुपये हो गया। नेट एनपीए 35 बीपीएस घट कर 0.63 प्रतिशत रह गया ।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, बैंक ने डिजिटल बैंकिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और इसके अंतर्गत कई नई डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की है।

अश्वनी कुमार, प्रबंध निदेशक और सीईओ,

इसके साथ ही, बैंक ने डिजिटल बैंकिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और इसके अंतर्गत कई नई डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की है।
उन्होंने बताया कि पूर्व योग्यता प्राप्त व्यक्तिगत ऋण, 1.6 लाख से कम ऋण के केसीसी खातों का नवीनीकरण, शिशु मुद्रा ऋण, 25 लाख तक के शिशु, किशोर तथा तरुण मुद्रा ऋण का नवीनीकरण, जीएसटी स्मार्ट ऋण एफडीआर पर ऋण, ग्राहक अब मोबाइल और व्हाट्सप्प बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे 35 प्रकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन सेवाओं में खाता खोलने, फंड ट्रांसफर और ऋण आवेदन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। बैंक के कॉर्पोरेट एप ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग एप्स में से एक माना जाता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 की शानदार रेटिंग मिली है। इसके माध्यम से कॉर्पोरेट ग्राहकों को भी सुविधाएं मिल रही हैं। अयोध्या अंचल में, बैंक ने टैब बैंकिंग के माध्यम से ग्राहकों के घर तक खाते खोलने की सुविधा प्रदान की है, जो ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

मिलन दुबे अंचल प्रमुख

ने बताया कि यूको उड़ान योजना के तहत, बैंक ने प्रीमियर शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाली महिला छात्राओं के लिए 40 लाख रुपये तक के कोलैटरल रहित एजुकेशन लोन की सुविधा ब्याज दर में छूट के साथ प्रदान की है। इसके अलावा, यूको उत्कर्ष योजना के तहत भी छात्रों को 40 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक ने पिंक बास्केट योजना भी शुरू की है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन की गई एक बैंकिंग उत्पाद है। इस योजना के तहत महिलाओं को विभिन्न सेवाओं, जैसे कि बचत खाता, ऋण और निवेश योजनाओं पर विशेष छूट, फायदे और मुफ्त बीमा का लाभ मिलता है।यूको बैंक की यह पहलें न केवल बैंक के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, बल्कि ग्राहकों की सुविधा और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में भी सहायक सिद्ध हो रही हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version