बसखारी अंबेडकर नगर। प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या में विगत 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में शुरू हुए तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत धरा सिद्धि,वैश्विक शांति का प्रतीक कलश यात्रा काली माई चौरा से निकाल कर की गई। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई कलश शोभा यात्रा की शुरुआत पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच किया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था एवं डीजे पर बजने वाले भक्तिमय गीतों एवं जय श्री राम के गगन भेदी नारों के बीच भारी संख्या में महिलाओं ने क्लश मे पवित्र जल भर अपने सिर पर उठाया और पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण कर डिवहारे बाबा डीह स्थान पर पहुंची। जहां पर प्रसाद वितरण के साथ कलश यात्रा का समापन किया गया। श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया। बता दें कि किसी भी शुभ धार्मिक समारोह की शुरुआत करने से पहले कलश यात्रा निकल जाती है। कलश यात्रा से सृष्टि कर्ता को शुभ ऊर्जा मिलती है। और कलश को धारण करने वाली आत्मा पवित्र होती है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा क्षेत्र में भव्य प्रभु श्री राम मंदिर में बीते 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रथम वर्षगांठ पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत मंगलवार को कलश यात्रा के साथ की गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के साथ भाजपा के सिद्ध पीठ के महंत सिद्धेश्वर महाराज, सिद्ध पीठ कमला पंडित धाम के मंहत ,वरिष्ठ नेता रूद्र प्रसाद उपाध्याय, चंद्रभान गुप्ता, अजीत कसौधन, हरिशंकर,हिमांशु सोनी ,अमित रावत, पवन जायसवाल ,दीपक गौड़, दिलीप निषाद,राम आधार यादव, पवन, सूरज सोनी, प्रतीक उपाध्याय, सुमित गुप्ता उर्फ मक्खू वैद्य, रामकुमार गुप्ता, सत्यम सिंघल, अभिषेक गुप्ता,हरि ओम, विनोद गुप्ता, सभासद प्रदीप कुमार, लालमन रावत, मोनू निषाद, सुभाष निषाद सहित सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।कलश यात्रा के भव्य एवं कुशलता पूर्वक संपन्न हो जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कलश यात्रा में शामिल सभी लोगों के साथ प्रशासन के विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।