Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या इस क्रासिंग से गुजरने वाले दो पहिया व छोटे वाहन लगते है...

इस क्रासिंग से गुजरने वाले दो पहिया व छोटे वाहन लगते है डगमगाने

0

◆ दुघर्टना का कारण बन सकता है फतेहगंज मकबरा रेलवे क्रासिंग का मार्ग


◆ यहां पड़ी रेल की पटरी की चिकनी सतह पर फिसलने लगते है टायर


अयोध्या। शहर के फतेहगंज से मकबरा जाने वाले मार्ग में पड़ने वाली रेलवे  क्रासिंग से गुजरने का मार्ग दुघर्टना का कारण बन सकता है। यहां सड़क ऐसी है कि से गुजरने वाले ई-रिक्शे, ठेले, स्कूटी व मोटर साइकिल सवार अक्सर डगमगा जाते है। मेन रेल टैक के बाद रेल की एक पटरी यहां सड़क पर पड़ी है। जिसकी चिकनी सतह के वजह से इस पर वाहनों के टायर पड़ते ही फिसलने लगते है। जिस कारण वाहन डगमगाने लगते है। जिन वाहनों के टायर छोटे है उन्हें यहां से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 ई-रिक्शों का तो हाल सबसे बुरा होता है। इस पर बैठी सवारियां तो रिक्शे के डगमगाने के कारण डर से रिक्शे से उतर जाती है। दोपहर भी ठेले को यहां से निकालने का संघर्ष करते भी लोग देखे जा सकते है। इन सब स्थितियों के बावजूद जिम्मेदार इसकों नजरंदाज कर रहें है। शायद किसी बड़ी र्दुघटना के इंतजार में हैं।

                  फतेहगंज – देवकाली क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का काम भी बहुत मंद गति से चल रहा है। इस कारण यातायात का दबाव इस क्रसिंग पर बढ़ गया है। चौक से नाका, सिविल लाइन, देवकाली की ओर जाने वाले वाहन इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version