अम्बेडकरनगर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार की शाम पुलिस ने सतनापुर बाईपास के पास एक भट्ठे के नजदीक से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 8.676 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र स्व. उदयराज सिंह निवासी ग्राम बुकिया थाना बसखारी एवं सिराज अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी सानुसाह बाबा, थाना अलीगंज के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना बसखारी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। दोनों पर कई आपराधिक मामले पूर्व में ही दर्ज हैं।
पुलिस टीम को मिली सराहना
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, उप निरीक्षक कमलेश यादव, उप निरीक्षक सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल अर्जेश श्रीवास्तव एवं हेड कांस्टेबल आलोक कुमार शामिल रहे। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम के कार्य की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी