जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर बसखारी रोड पंथीपुर गांव के निकट दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर पर एक बाइक पर चालक समेत बैठे एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरा बाइक चालक अपना बाइक लेकर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु नगपुर सामुदायिक केंद्र भेजवाया गया जहां इलाज चल रहा है। यह घटना रविवार शाम करीब चार बजे घटित हुई। कोतवाली क्षेत्र के विशंभरपुर इमलीपुर गांव निवासी रामू 52 वर्ष कासिमपुर कर्बला से जलालपुर की तरफ आ रहे थे तभी जाफराबाद निवासी अज्ञात लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठ गया और यह दोनों बाइक से जलालपुर आ रहे थे जब पंथीपुर गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल टक्कर मारते हुए फरार हो गया जिसमें रामू व अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई सूचना पर एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची जिसे इलाज हेतु नगपुर अस्पताल लाया गया । कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।