आलापुर अम्बेडकर नगर। थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम दुबौली में स्थित श्वेत धारा मिल्क प्लांट के कर्मचारी पर सोमवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नथमलपुर हेठरिया निवासी भीम पुत्र सुबासचंद्र श्वेत धारा मिल्क प्लांट पर दूध कलेक्शन का कार्य करता है। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे वह प्लांट पर दूध जमा कर जैसे ही सड़क पर निकला, पहले से घात लगाए आधा दर्जन हमलावरों ने उस पर हॉकी व डंडों से हमला कर दिया।
घायल ने पहचाने तीन हमलावर, पुलिस को दी जानकारी
घटना के दौरान आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। भीम ने हमलावरों में से तीन को पहचान लिया, साथ ही एक मोटरसाइकिल का नंबर भी नोट किया, जिसे उसने पुलिस को उपलब्ध कराया।
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
राजेसुल्तानपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावरों में शामिल एक युवक, सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।