अम्बेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर,में रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 मार्च से 15 मार्च तक चलेगा। समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शेफाली सिंह ने कहा इस तरह के प्रशिक्षण मनुष्य को आपदा में जीवन रक्षा और बिना संसधानों के प्राकृतिक रुप से जीवन यापन की कला में पारंगत करते हैं। प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने शिविरार्थी छात्राओं से कहा कि प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से पूर्ण करें जिससे जीवन में इसका उपयोग कर पायें। रेंजर प्रभारी चन्द्रभान ने प्रशिक्षण की की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वालेन्तिना प्रिया ने किया। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार, सिटी संकेत, मार्च पास्ट, कैंप क्राफ्ट फर्स्ट ऐड तथा सामुदायिक विकास के बारे में शिविरार्थी छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त बलराम राजभर तथा ट्रेनिंग काउंसलर्स आंचल पाण्डेय के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो० सुधा, प्रो. अरूण कांत गौतम, डा. अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, डा. अतुल कनौजिया, डॉ महेंद्र यादव, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, डॉ राजेश यादव, डा. पूनम, डॉ सीमा यादव, डा. मनोज गुप्ता, डा. नंदन सिंह, डा. विजय प्रकाश सिंह, डा. अनूप पाण्डेय, विजय लक्ष्मी यादव, सतीश उपाध्याय, डॉ भानु प्रताप राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्रा मान्या, खुशी मिश्रा, आस्था और प्रतिभा दुबे के द्वारा प्रस्तुत किया गया।