Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर करें योग रहें निरोग – नीरज पटेल

करें योग रहें निरोग – नीरज पटेल

0
ayodhya samachar

अम्बेडकर नगर। देव इंद्रावती पी जी कॉलेज में विशेष कैम्प के तीसरे दिन का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबंधक डा राणा रणधीर सिंह निदेशिका डा रंजना सिंह सचिव राजेश सिंह प्राचार्य द्वारा माँ सरसस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्रोत विवेकानंद जी के चित्र पटल पर माल्यार्पण व धूप दीप करके किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत कार्य क्रमाधिकारी डा नीता मिश्रा डा तेज भान मिश्र डा रवि सिंह राणा डा सलीम अहमद के द्वारा माल्यार्पन  व बैज अलंकरन करके किया गया। प्रबंधक डा राणा रणधीर सिंह ने कहा एन यस यस देश मे प्राकृतिक आपदा आने पर देश मे बिना धर्म जाति देखे निर्माण कार्य मे सहयोग करता है।।निदेशिका डा रंजना सिंह ने परिवार से अनुशासन हीनता बढ़ने पर चिंता व्यक्त की । सचिव राजेश सिंह ने कहा हम सभी को मर्यादा मे रहना यन यस यस सिखाता है । प्राचार्य ए बी सिंह ने कहा मानवता की प्रेरणा हमें इससे मिलती है।। चारों कार्यक्रमधिकारी डा नीता मिश्रा डा सलीम अहमद डा रवि सिंह राना डा तेज भान मिश्रा के नेतृत्व मे चयनित गाँव मदनगढ़ बजदहा दुल्लापुर व कटघरवा मे लक्ष्य गीत गाते हुए गए। गाँव मे जा कर सर्व प्रथम सरकारी योजनाओं का कितना लाभ ग्रामीण परिवार के लोगों को मिला इसका सर्वेक्षण किया। सरकार द्वारा चलायी जाने वाली जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत अभ्युदय भारत कौशल विकास प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जन धन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना हर घर जल वृद्धा पेंशन आदि की जानकारी लोगो को प्रदान किया।कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र मे देव इंद्रावती महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता नीरज पटेल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा सभी को स्वस्थ के प्रति सजगरहने के लिए योग करना चाहिए यह भारतीय ऋषियों की अमूल्य निधि है। करें योग रहें निरोग ही स्वास्थ्य रहने का बीज मन्त्र है हसमे नित्य प्रतिदिन कपाल भांति प्राणायाम अनुलोम विलोम आदि करना चाहिए। इस अवसर पर जय प्रकाश सुधीर पांडे अंबरीश कुमार संध्या कुमारी आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम  का संचालन विनय तिवारी ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version