Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर डायट में विज्ञान विषय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ...

डायट में विज्ञान विषय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

0

अम्बेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर में राजकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान विषय के प्रवक्ता /सहायक अध्यापको के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का  शुभारंभ प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी एवं डायट प्रवक्ता श्रीमती शुचि राय  द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी वीना  चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान को  रोचक व सबसे सरल तरीके  से बच्चों को कैसे  सिखाया तथा बताया जाए,  इसी संदर्भ में प्रशिक्षण  कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य  विज्ञान विषय की शिक्षण विधा को छात्र/छात्राओं के लिए रोचक और ग्राह्य बनाना है ताकि इन विषयों में उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके। साथ ही बच्चों को खेल-खेल में तथा प्रायोगिक तौर पर शिक्षा दी जाए, ताकि आसानी से  विषय वस्तु समझ में आ जाए। प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में राजकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक सहित कुल 100 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षण के संदर्भदाता दिनेश  कुमार मौर्य ,अनिल कुमार एवं अंबरीश यादव द्वारा राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज से प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है । इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता अखिलेश कुमार वर्मा , राकेश कुमार वर्मा, शशिकांत,  वीरेन्द्र कुमार वर्मा तथा जनपद  के राजकीय व अशासकीय विद्यालयों के सहायक अध्यापक व प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version