Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जय बजरंग इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेले का हुआ...

जय बजरंग इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेले का हुआ समापन

0

अंबेडकर नगर। एनसीएसटीसी डीएसटी विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागरूकता समिति के द्वारा आयोजित जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर में तीन दिवसीय विज्ञान जागरुकता मेला के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों के द्वारा के दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके उपरांत अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ला एवं संस्थापिका स्वर्गीय लीलावती देवी शुक्ला को पुष्प अर्पित कर माता-पिता की आरती मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ मृदुल शुक्ला ने किया। विज्ञान जागरूकता समिति और विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर विद्यालय में उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ मृदुल शुक्ला ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास होता है। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ मृदुल शुक्ला व विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक अनीता कमल ,वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा,चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा  ,कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद आदि ने मौजूद रहे। लोकगायिका डॉ जान्हवी पांडे ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जोकि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में अहम रोल अदा करती है। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर, पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में  डॉ ओंकार नाथ सिंह ,दीपिका श्रीवास्तव,डॉ कौशल , डॉ पूनम राय , विज्ञान नाटक डॉक्टर प्रवीण व राजेश पांडे शिक्षको ने सहयोग दिया। इस अवसर पर युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक, संतोष कुमार सिंह, प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा,  दीपक चंदेल , प्रधानाचार्य रामविलास यादव, प्रभाकर मिश्र व हरिराम यादव आदि अपनी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे । कार्यक्रम में समन्वयन का कार्य ओम प्रकाश सिंह व संतोष त्रिपाठी द्वारा किया गया।विज्ञान मेला में प्रदर्शनी में शशांक गुप्ता द्वारा चंद्रयान पर आधारित प्रजापति द्वारा जल्द से विद्युत बनाना आज आनंद द्वारा लेजा डिफेंस सक्षम जयसवाल चंद्रयान द्वारा वन संरक्षण विपिन उपाध्याय द्वारा खाद श्रृंखला प्रियांशु अग्रहरी द्वारा रोबोटिक्स अनुष्का मोरिया द्वारा डिजिटल इंडिया अरबिया नाज द्वारा द्वारा मानव में रक्त परिसंचरण रोली यादव द्वारा गुरुत्वाकर्षण श्री यादव द्वारा मानव पाचन तंत्र अंशिका द्वारा ली मिलर का प्रयोग पीयूष यादव द्वारा परावर्तक दूरदर्शी प्रांजल मिश्रा द्वारा अल्बर्ट आइंस्टीन इत्यादि साइंस मॉडल आकर्षण के केंद्र बिंदु रहे। निबंध प्रतियोगिता में छवि दुबे दीक्षा यादव सचिन कुमार गुप्ता नवनीत यादव निखिल यादव श्रेया पाठक आलिया परवीन श्रेया गुप्ता रिया जयसवाल ओजस पांडे रिचा पांडे मोहम्मद अरमान छात्रों ने भाग लिया वहीं पर वाद विवाद प्रतियोगिता में राघवेंद्र यादव शास्त्री त्रिपाठी विप्राण शालू यादव आयुषी प्राची शिवांगी इत्यादि छात्र छात्राओं ने भाग लिया सभी छात्रों को प्रतिभागियों को मोमेंटो सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया आए हुए अतिथियों का भी सम्मान साल मोमेंटो द्वारा किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version