बसखारी/किछौछा अंबेडकर नगर। शनिवार को बसखारी कस्बे में जारी रामलीला मंचन के आठवें दिन सजे दुर्गा पूजा समितियां के पंडाल का कपाट खुलने के बीच राम रावण युद्ध एवं रावण पुतला दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग बसखारी कस्बे में पहुंचे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बसखारी सब्जी मंडी में बने मेला स्थल पर भगवान राम,अनुज लक्ष्मण व हनुमान विमान पर सवार अपने सैनिकों के साथ मिला स्थल पर पहुंचे।
जहां सर्वप्रथम लक्ष्मण और मेघनाथ का युद्ध दिखाया गया।फिर भगवान राम और रावण में बहुत लंबा युद्ध चलने के पश्चात जब रावण नहीं मरता है तो विभीषण भगवान राम से रावण के नाभि में अमृत होने की बात बताता है ।फिर राम द्वारा रावण की नाभि को लक्ष्य बनाकर बाण छोड़ा जाता है।जिसके पश्चात रावण की मृत्यु हो जाती है। और फिर विशालकाय रावण के पुतले का दहन कर दिया गया।इस दौरान मेले में आये दूरदराज के गांव के मेलार्थियो ने मेले का आनंद उठाया एवं मां दुर्गा के सजे पंडालों में जाकर पूजा अर्चना भी किया। बसखारी बाजार में सजी दुर्गा माता की प्रतिमाओं एवं रावण पुतला दहन को लेकर नगर पंचायत स्तर पर भी नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता के नेतृत्व में साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ तरीके से मुकम्मल थी। जिसकी देखरेख नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता स्वयं कर रहे थे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान बसखारी थानाध्यक्ष जेपी सिंह यादव, उप निरीक्षक कृपा शंकर यादव, कांस्टेबल कांस्टेबल रणधीर सिंह , हेड कांस्टेबल रविकांत कांत दुबे, हेड कांस्टेबल सौरव यादव के साथ महिला आरक्षी भी मुस्तैद रही।