बसखारी/किछौछा अंबेडकर नगर। शनिवार को बसखारी कस्बे में जारी रामलीला मंचन के आठवें दिन सजे दुर्गा पूजा समितियां के पंडाल का कपाट खुलने के बीच राम रावण युद्ध एवं रावण पुतला दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग बसखारी कस्बे में पहुंचे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बसखारी सब्जी मंडी में बने मेला स्थल पर भगवान राम,अनुज लक्ष्मण व हनुमान विमान पर सवार अपने सैनिकों के साथ मिला स्थल पर पहुंचे।
