अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एवं निपुण टाक्स फोर्स की बैठक आयोजित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर पर विकास खंडवार समीक्षा की गई और अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने की निर्देश दिए गए। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद के सभी विद्यालयों के श्रेणीकरण किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। संघर्षशील विद्यालयों की बैठक कर वहां के बच्चों हेतु विशेष रणनीति बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान विकासखंड भीटी, टांडा तथा भियांव की की प्रगति अच्छी न होने के कारण जिलाधिकारी ने श्याम प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी भीटी ,हरि गोविंद सिंह खंड शिक्षा अधिकारी टांडा एवं विवेक कुमार द्विवेदी खंड शिक्षा अधिकारी भियांव को प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु आदेशित किया। साथ-साथ यह भी निर्देश दिया कि अब आगामी बैठक विकासखंड वार की जाएगी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्यवक,समस्त एस आर जी, ए आरपी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।