मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर बाजार स्थित हीरो बाइक एजेंसी को बीती रात चोरों ने निशाना बनाते हुए एजेंसी में रखें कीमती सामान सहित नगदी पार कर दिया है।एजेंसी संचालक द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पुलिस को तहरीर दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर थाने के उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है।
