अम्बेडकर नगर। राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज में इको क्लब के तहत जारी अभियान में सोमवार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते हुए प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव एवं शिक्षक मुकेश कुमार एवं राम जतन वर्मा द्वारा बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया।अभियान में आम, अंजीर, आंवला, पपीता, अमरूद आदि के साथ अनेक किश्म के पुष्पों और लताओं के पौधे रोपित किये गये।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि धरती की हरियाली पर ही जीवन की ख़ुशहाली निर्भर है।इससे मनोशारीरिक जीवन विकास के लिए स्वस्थ पर्यावरणीय परिवेश की सुलभता होती है।जैसा कि वृक्षों के अभाव की दशा में कठिन धूप से व्याकुल श्रान्त पथिक बोल उठता है- कठिन धूप है जलते पाँव, होते वृक्ष तो मिलते छाँव।