अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में ग्राम आदमपुर तिंदौली विकासखंड कटेहरी में सोमवार को फार्मर रजिस्ट्री का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ.हरिओम पांडे विधान परिषद सदस्य उपस्थित रहे।
डॉ.अश्विनी कुमार सिंह उप कृषि निदेशक कार्यक्रम आयोजक द्वारा कृषि विभाग की संचालित योजना, कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, आत्मा योजना एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत विकासखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम चौपाल का भी आयोजन किया गया।जिसमें कृषि एवं उससे संबंधित लगभग 15 विभागों के स्टॉल लगाए गए।
अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता द्वारा मौके पर उपस्थित पुरुष एवं महिला लाभार्थियों से वरासत, पीएम किसान, विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी की गई। मौके पर तीन लाभार्थियों ने बताया कि उनका गंभीर बीमारी का इलाज आयुष्मान कार्ड से निशुल्क हुआ। गांव में 709 आयुष्मान कार्ड, 476 पीएम किसान के लाभार्थी हैं।
मुख्य अतिथि डॉक्टर हरिओम पांडे द्वारा सभी लाभार्थियों का अपील करते हुए कहा कि आप सभी आज ही मौके पर सभी योजनाओं के पात्र लाभार्थी बन जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी कहां कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से पात्र लाभार्थी यदि वंचित रह गए हो तो मौके पर ही चौपाल में उनसे सारी औपचारिकता पूर्ण करते हुए आवेदन प्राप्त कर निस्तारण जाय तथा सभी वंचित लाभार्थियों की सूची भी तैयार की जाय। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी छूटे वंचित रह गए लाभार्थियों का मौके पर ही निस्तारण किया जाए और उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहेगा। इसका सभी विभाग के अधिकारी कड़ाई से अनुपालन करेंगे, अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी कटेहरी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कृषक लाभार्थी ने भाग लिया। फार्मर रजिस्ट्री के लिए पूर्व सूचना के आधार पर 162 किसान अपने आधार से लिंक मोबाइल और अपनी खतौनी लेकर आए थे। जिसमें सर्वर कम काम करने के कारण 30% ही फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन कार्य किया गया। शेष आज शाम तक और कल 9 जुलाई को भी कैंप लगाकर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में चयनित ग्रामों में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार ,खंड विकास अधिकारी, कृषि विभाग के कर्मचारी एवं पंचायत सहायक के सहयोग से पांचो तहसील में फार्मर रजिस्ट्री का शुभारंभ उप जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा चौपाल में निर्देशित किया गया कि मिली शिकायत का एक सप्ताह के अंदर फॉलोअप पुष्टि करे। कार्यक्रम में डॉक्टर रंजीत वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा खरीफ पर विस्तार से चर्चा की गई।जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी अधिकारी सप्ताह में चार दिन आवश्यक क्षेत्र भ्रमण में निकले तथा शासन के निर्देश के क्रम में गांव के अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाया जाए। खंड विकास अधिकारी कटेहरी द्वारा धनबाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। ड्रोन सखी द्वारा ड्रोन स्प्रे से छिड़काव का प्रक्षेत्र पर प्रदर्शन किया गया।