जलालपुर अम्बेडकर नगर। पत्नी की विदाई कराने आये दामाद की ससुरालीजनों ने घर पर बांध कर लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। रात भर बंधक बनाये रहने के बाद दामाद के गले में रही सोने की चेन, पांच हजार रुपये व साइकिल छीन कर घर से भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गोहार लगायी है। मालीपुर थाना क्षेत्र के उस्मापुर ताराखुर्द निवासी चंद्र प्रकाश पुत्र दलजीत ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते रविवार को वह अपनी पत्नी कुसुम पुत्री राममिलन निवासी वाजिदपुर थाना जलालपुर की विदाई कराने ससुराल आया था। जहां उस के साले लक्ष्मण, साधू व अरुन समेत गांव के अन्य लोगों ने रात भर घर में बांध कर मारापीटा व उस की मोबाइल,पांच हजार रुपये,सोने की चेन व साइकिल छीन कर सुबह घर से भगा दिया। शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।