जलालपुर अम्बेडकर नगर। अधिवक्ता अधिनियम में संसोधन बिल के विरोध में बार अध्यक्ष घनश्याम शर्मा,मंत्री जगदीश चन्द्र यादव के नेतृत्व में तहसील जलालपुर के अधिवक्ता मंगलवार को सड़क पर उतर आये, और तहसील गेट से बाहर निकल कर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और रजिस्ट्री सम्बन्धी कार्यों को ठप करा दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। काला कानून वापस लो, अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करो समेत अन्य मांगों की लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ भी मौके पर पहुंचे। मार्च करते हुए पुनः वकील तहसील मुख्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गये। इस दौरान अधिवक्ता संत प्रसाद पांडेय, सत्यप्रकाश मिश्र, गिरजेश श्रीवास्तव, सुनील सिंह,राजपति सिंह समेत अन्य अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।