Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नहीं थम रहा है निजी चिकित्सालयों में प्रसूताओं की मौत का सिलसिला 

नहीं थम रहा है निजी चिकित्सालयों में प्रसूताओं की मौत का सिलसिला 

0

◆ अयोध्या हॉस्पिटल में शल्य क्रिया के बाद प्रसूता की बिगड़ी तबियत, मौत पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा


जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की शल्य क्रिया के बाद तबीयत खराब हो गई, थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई । मौत की सूचना पर पहुंचे लोगों ने अस्पताल पर हंगामा कर दिया । पति की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने लोगों को समझाते बुझाते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामला जलालपुर नगर स्थित अयोध्या हॉस्पिटल का है । पीड़ित संजय कुमार निवासी कंजा इस्माइलपुर थाना जलालपुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की दोपहर में पत्नी गुंजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन के बाद करीब ढाई बजे बच्चा पैदा हुआ और डॉक्टर द्वारा पचास हजार की मांग की गई, जिसे मैं किसी तरह से इकट्ठा करके चिकित्सक को दे दिया। रात करीब आठ बजे प्रसूता की तबीयत खराब होने लगी जिसकी शिकायत अस्पताल गर्मियों से की गई परंतु अस्पताल कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया जब इसकी तबीयत काफी खराब हो गई तो इसे अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया वहां से जवाब मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर ले गए वहां से भी जवाब मिल गया और प्रसूता की मौत हो गई।



डॉक्टर राजेश कुमार यादव परिजनों को वहीं छोड़कर भागने लगा तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। तत्पश्चात डॉक्टर ने अपनी गाड़ी से सबको अपने अस्पताल ले आया जहां पर लोग हंगामा करना शुरू कर दिए और अस्पताल संचालक व कर्मचारी ताला बंद कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले आयी और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पति की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते प्रसुताओं की मौत जारी है लोगों का कहना है कि नगर में दर्जन भर से अधिक फर्जी अस्पताल चल रहे हैं लेकिन विभाग मौन है जिसके चलते आए दिन प्रसुताओं की मौत हो रही है लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version