Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नींद की झपकी ने ले ली संतुलन, बाइक सहित गड्ढे में गिरने...

नींद की झपकी ने ले ली संतुलन, बाइक सहित गड्ढे में गिरने से वृद्धा घायल

0

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर काकरिया गांव के समीप सोमवार दोपहर एक बाइक सवार युवक को चलती बाइक पर नींद की झपकी आ जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया। बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे पीछे बैठी वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हंसवर थाना क्षेत्र के रामपुर बेनीपुर निवासी लकी गौतम अपनी 60 वर्षीय दादी कविता देवी के साथ बाइक से किसी कार्यवश निकले थे। दोपहर लगभग 2 बजे जब वे गौसपुर काकरिया गांव के समीप पहुंचे, तभी लकी गौतम को अचानक नींद की झपकी आ गई। संतुलन बिगड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में कविता देवी का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल महिला को उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सतर्कता के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करता है। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार व थकान में वाहन चलाने से बचने की अपील की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version