अयोध्या। पौधरोपण पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत वार्ड महात्मा गांधी स्थित पार्क में पौधरोपण किया गया। नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने बताया कि अयोध्या के पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्षेत्र विकसित किये जाने के उददेश्य से यह अत्यन्त महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान के माध्यम से आम जनमानस को अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नगर क्षेत्र के स्थित विद्यालयों में प्रधानाचार्यो को पत्र प्रेषित करते हुए अध्ययनरत छात्रों को भी ग्रीष्मावकाश में हरित क्षेत्र विकसित किये जाने के उददेश्य से अपने घरों में खाली स्थान, टैरेस, बालकोनी आदि में पौधारोपण किये जाने का एसाइनमेन्ट दिये जाने व माह जुलाई में पौधों को प्रस्तुत किये जाने का अनुरोध किया गया है।
इसके साथ साथ निष्प्रयोज्य वस्तुओं के पुनः उपयोग की धारणा से खाली बोतलों व प्लास्टिक की बोतलों आदि में भी पौधारोपण किये जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। निगम द्वारा नगर क्षेत्र में वृहद रूप से वृक्षारोपण किये जाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार की गयी है। पार्को में भी पौधारोपण एवं निगम के खाली स्थलों को चिन्हित करते हुए पौधरोपण कराये जाने के निर्देश दिए गये है। मौके पर अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ,क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि नौशाद सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा एवं प्रभारी डोर टू डोर राजेश वर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।