बसखारी अंबेडकर नगर। बैंक से रूपया निकाल कर घर जा रही अधेड़ महिला से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में बैंक से निकाला हुआ पच्चीस हजार रुपया बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सावित्री पत्नी राजाराम निवासी बसहिया बैंक आफ बड़ौदा शाखा बसखारी से रुपया निकालकर ई-रिक्शा से घर जा रही थी। बसहिया गांव के करीब पहुंचने पर वह ई रिक्शा से उतरकर पैदल जाने लगी, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उनसे रुपए रखा हुआ बैग छीन कर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से जहां लोगों में दहशत व्याप्त हो गया वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य व थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल व बैंक में पहुंचकर जरुरी जांच पड़ताल की। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम भी लगा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धो को उठाकर उनसे पूछताछ कर रही है।इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि टप्पेबाजी का मामला है। मुकदमा पंजीकृत कर टप्पेबाजों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है।