◆ समाजसेवी राधेश्याम पांडे के नेतृत्व में निकाली गई शांतिपूर्वक कैंडल मार्च
आलापुर अंबेडकर नगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा की गई बर्बरता पूर्वक हत्या से पूरा देश आहत है। समाजसेवी राधेश्याम पाण्डेय के अगुवाई में आतंकवादियों का पुतला बनाकर वसुधा सिंह स्मारक से राजेसुल्तानपुर मुख्य चौक तक शांतिपूर्ण ढंग से मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि दोबारा इस तरह की घटना भविष्य में न हो। पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवादी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए समाजसेवी राधेश्याम पांडे,सुधाकर दुबे अजय निषाद वीरू सिंह गंगा मिश्रा काजू रावत पिंटू पांडे मुसाफिर सोनकर संजय सिंह आलोक दुबे संदीप पांडे रविंद्र पांडे सचिन विश्वकर्मा विमल पांडे निखिल पांडे प्रभात पाठक शुभम पांडे अंकित दुबे रेणु यादव रामधनी यादव अभिनेत त्रिपाठी आदित्य मिश्रा शुभम गौड़ कमलेश सोनकर संतोष श्रीवास्तव सुभाष यादव रमेश यादव गोलू शुक्ला गुड्डू पाठक सहित सैकड़ो लोग थे।