◆ मोदी सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को मिल रहा है प्रोत्साहन – महापौर
अयोध्या। विजय से हमेशा मन में उत्साह का संचार होता है। उत्साह तथा टीम भावना के साथ ही आने वाली प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त की जा सकती है। सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को पाठ्यक्रम के साथ खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता करनी चाहिए। उक्त बातें महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने नेपाल में आयोजित क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीत कर वापस लौटे खिलाडियों को सम्मानित करने के दौरान कही। नेपाल में आयोजित क्रिकेट सीरीज में केबी क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने 2-0 से श्रृंखला में जीत दर्ज की थी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को मिल रहे प्रोत्साहन की बदौलत आज भारतीय खिलाड़ी, ’खेल जगत’ में भारत का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए देश में खेल नीति बनाने वाले उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस नीति के तहत सरकार ने ओलंपिक, एशियार्ड, कॉमनवेल्थ, विश्व चैंपियनशिप में विजेता खिलाडियों के लिए सरकारी नौकरी के साथ अन्य सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। सरकार खेल के इंफ्रास्टक्चर को तेजी से आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर क्रिकेट कोच अंबुज शर्मा, अभिभावक सुनील सिंह, रमेश राणा, विष्णु मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।