Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मुठभेड़ के दौरान फरार दो गौ तस्करो को भी बसखारी पुलिस ने...

मुठभेड़ के दौरान फरार दो गौ तस्करो को भी बसखारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
ayodhya samachar

बसखारी अंबेडकर नगर। बीते दिनों हुई पुलिस व गौ तस्करों के बीच हुई  मुठभेड़ में फरार हुए दोनों तस्करों को बसखारी पुलिस ने डोडो से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से दो अवैध चाकू भी बरामद किया है। बता दें कि बीते सात अगस्त की रात पुलिस चौकी लहटोरवा क्षेत्र में स्थित कसदहा गौशाला के निकट पुलिस और गौ तस्करों के बीच एक मुटभेड़ हुई थी।जिसमें पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक गौतस्कर को घायल कर गिरफ्तार कर लिया था ।जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी कि इसी बीच बसखारी पुलिस को मुखबिर के द्वारा डोडो के निकट एक पेड़ के पीछे दो संदिग्ध व्यक्तियों के छुपे होने की जानकारी मिली।जिस पर उप निरीक्षक रामकिशोर रावत व प्रशिक्षु उप निरीक्षक सचिन कुमार अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ उक्त स्थान की घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी फुरकान पुत्र विनेशरी निवासी महिया पुर अहरौला आजमगढ़ व इरशाद पुत्र मंखचू निवासी अमाए दीदारगंज आजमगढ़ के रूप में हुई है। दोनों के पास से पुलिस ने एक-एक आदत अवैध चाकू भी बरामद करने का दावा किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मुठभेड़ में घायल अपने साथी वसीम उर्फ कल्लू के साथ बीते 31 जुलाई की रात्रि कसदहा गौशाला से  गौवंशो की चोरी  के लिए आने की बात कबूल की।लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने के कारण उसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। और वह पुनः बीते 7/8 अगस्त की रात्रि एक बाइक पर अपने साथी वसीम के साथ गोवंश चुराने की फिराक में कसदहा गौशाला की तरफ आ रहे थे। कि इसी बीच उनकी मुठभेड़ पुलिस के साथ हो गई। जिसमें वसीम घायल अवस्था में पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था।जबकि वह दोनों फरार होने में कामयाब हो गए थे। जिन्हें गुरुवार को पुलिस ने डोडो के करीब से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दोनों अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version