Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के आफिस का हुआ उद्घाटन, 1200 करोड़...

द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के आफिस का हुआ उद्घाटन, 1200 करोड़ का करेगी निवेश

0

अयोध्या। द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने अयोध्या में 1200 करोड़ रुपए के बड़े निवेश की घोषणा की है। द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा का नेतृत्व इसके सीईओ समुज्ज्वल घोष और लोढ़ा वेंचर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, अभिनंदन लोढ़ा द्वारा किया जा रहा है। अयोध्या में इस कम्पनी के नये आफिस का उद्घाटन कर दिया गया है।
समुज्ज्वल घोष ने बताया कि अयोध्या में 1,200 करोड़ रुपए के निवेश की हमारी प्रतिबद्धता, न सिर्फ इस क्षेत्र की वृद्धि, बल्कि इसके विकास के प्रति हमारे समर्पण भाव को बखूबी दर्शाती है। इस ऐतिहासिक शहर में हमारे नए ऑफिस का उद्घाटन, प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह न सिर्फ हमारे संचालन के लिए एक सुदृढ़ आधार के रूप में काम करेगा, बल्कि अयोध्या की विशाल क्षमता में हमारे गहन विश्वास का प्रतीक भी होगा। द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के रूप में हमारा लक्ष्य आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना, स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना और इस शहर के ऐतिहासिक परिवर्तन में योगदान देना है।
संजीव एस रल्हन, सीएसओ द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा, ने कहा कि अयोध्या की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सरकार के दूरदर्शी प्रयासों के साथ, अयोध्या शहर बड़ी संख्या में पर्यटकों और आगंतुकों को आकर्षित और मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। अयोध्या में 1,200 करोड़ रुपए का हमारा यह निवेश इस विकास को बढ़ावा देने और शहर के विकास में योगदान करने के लिए एक रणनीतिक कदम है। हम अपनी इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स की पेशकश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ये प्रोजेक्ट्स स्थानीय समुदाय और वैश्विक ग्राहकों दोनों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाले असाधारण रेसिडेंशियल और कमर्शियल स्पेसेस प्रदान करेगा। अयोध्या का वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में परिवर्तन, सफलता के नए मार्ग खोलेगा, और हम इस रोमांचक यात्रा में सबसे आगे रहने के लिए उत्सुक हैं।
आफिस के उद्घाटन अवसर पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय और अयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त और अयोध्या विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष गौरव दयाल, अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर निगम अयोध्या के आयुक्त विशाल सिंह उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version