बसखारी अंबेडकरनगर। चैत नवरात्रि का महापर्व मां दुर्गा के नव स्वरूप के साथ गुरुवार को सिद्धिदात्री माता की पूजा आराधना, हवन, कन्या पूजन के साथ समाप्ति की तरफ अग्रसर है।शरादीय नवरात्रि के साथ चैत नवरात्रि का भी अपना विशेष महत्व है। शरदीय नवरात्रि में माता के भक्त जहां देवी मंदिरों व घरों में माता की चौकी के साथ गांव व कस्बों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा को पूजा पंडालों में स्थापित कर व्रत एवं पूजन करते है। और नवरात्रि का समापन दसवें दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व को मनाते हुए किया जाता है।
