जलालपुर, अम्बेडकर नगर। प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाकर धोखे से बरफी में जहर मिलाकर खिला दिया, इससे प्रेमी की हालत गंभीर बनी है। वह जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम करता था। दोनों के बीच यह प्रेम प्रसंग लगभग चार वर्ष तक चला। प्रेमी इस बीच एक बार प्रेमिका को अपने घर भी लेकर आया, लेकिन प्रेमिका के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। प्रेमिका के घरवाले युवती की शादी कहीं और करना चाहते थे। आरोप है कि अपने घर वालों के इशारे पर प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और धोखे से बर्फी में जहर मिलाकर खिला दिया। प्रेमी प्रमोद की हालत बिगड़ने पर प्रेमिका फरार हो गई। सूचना पर स्वजन प्रेमी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि मामले में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है