Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली

राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली

0

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। समेकित बाल विकास परियोजना जलालपुर  परिसर में  मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव के नेतृत्व में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। पोषण पखवाड़ा के आयोजन के लिए विभाग से कैलेंडर व गाइडलाइन जारी किए गए हैं। जिसके आधार पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगातार प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर समाज में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कुपोषण मुक्त समाज बनाया जा सके। ऐसे में हमारी आंगनबाड़ी सेविकाएं घर-घर जाकर लोगों के बीच जल संरक्षण, अनीमिया से बचाव, डायरिया का प्रबंधन, सुनहरे 1000 दिन का महत्व, स्तनपान का महत्व, पोषण के महत्व व पारंपरिक भोजन का फायदे आदि के बारे में विस्तार-पूर्वक बात रही है। इससे समाज में नवचेतना का संचार हो। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र पर शून्य से छह वर्ष तक के पोषित बच्चों को चिह्नित कर उनमें पोषण को बनाए रखने के साथ-साथ परिवार एवं समुदाय को बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति संवेदित एवं जागरूक किया जा रहा हैं। इस संबंध में सीडीपीओ शेषनाथ वर्मा ने बताया कि पोषण अभियान के लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु पोषण पखवाड़ा का आयोजन वृहद स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है पोषण के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है जिससे कुपोषण मुक्त समाज से ही बेहतर समाज की नींव बुलंद होगी। मौके पर अनिल कुमार त्रिपाठी शिव देवी श्याम उपाध्याय अशोक उपाध्याय रणविजय सिंह अश्वनी कुमार व दर्जनों सेविका उपस्थित थीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version