अम्बेडकर नगर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी रहे पूर्व सांसद राम पियारे सुमन की पुत्री समाजसेवी रीता प्रकाश मणिकर्णिका के आवास पर वरिष्ठ अभियंता रहे समाजसेवी गोलोकवासी प्रेम प्रकाश की आत्मा की शांति हेतु हवन और शांति पाठ आयोजन किया गया।
उप्र कांग्रेस सदस्य डा विजय शंकर तिवारी और उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी ने कांग्रेस परिवार की ओर से पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित और गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया साथ में रीता प्रकाश मणिकर्णिका के साथ कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले पूर्व सांसद राम पियारे सुमन के कनिष्ठ पुत्र युवा कांग्रेस नेता राजन सुमन और सरिता तिवारी सहित परिवार और शुभेच्छु मौजूद रहे,डा विजय शंकर तिवारी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि समाजसेवा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेम प्रकाश ने रीता प्रकाश मणिकर्णिका के साथ पति ही नहीं सदैव मार्गदर्शक और अच्छे मित्र की भूमिका निभाई उन्होंने राजन सुमन को ढांढ़स बंधाया और कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ है।