Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ए.एन.एम. सेंटर का किया लोकार्पण

जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ए.एन.एम. सेंटर का किया लोकार्पण

0

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा जोतजैना ग्राम सभा में स्थित मखदूमनगर गाँव में नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास योजना के तहत नवनिर्मित ऑक्सिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) केंद्र का लोकार्पण मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी.सी.पलेई, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा ने केंद्र को सार्वजनिक उपयोग के लिए सौंप दिया। यह केंद्र ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार और मातृ एवं शिशु देखभाल के लिए सहयोग परक रहेगा। इस आयोजन पर जिलाधिकारी ने गाँव की महिलाओं से बात की और उन्हें आवश्यकता पड़ने पर नवनिर्मित ए.एन.एम. केंद्र का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।जिलाधिकारी द्वारा वहां पर उपस्थित बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किया गया।

           इसके उपरांत एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहित गांव के किसानों से जिलाधिकारी द्वारा वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी गई। किसानों द्वारा जिलाधिकारी से मुवाबजा एवं परिवार के एक सदस्य की नौकरी के लिए मांग की गई।जिस पर जिलाधिकारी द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, क्षेत्राधिकारी टांडा तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version