Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न गतिविधियों जिलाधिकारी ने की समीक्षा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न गतिविधियों जिलाधिकारी ने की समीक्षा

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों आगामी 10 अगस्त को नेशनल डी वर्मिंग-डे तथा 17 अगस्त को माप-अप अभियान का आयोजन, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजागरूकता हेतु पुनः सरकारी कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर नो स्मोकिंग जोन वालपेन्टिंग तथा साइनेज आदि लगाये जाने, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम मे गुणवत्तापरक उपलब्धि आदि के साथ-साथ आशा भुगतान की समीक्षा की गयी है।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टीकाकरण, ए0एन0सी0 चेकअप, लाभार्थी, भुगतान, परिवार नियोजन (पुरूष नसवन्दी) आदि मे शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु चेतावनी दी गयी है।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, डी०पी०एम०, डी०सी०पी०एम०,डी०एम०सी० एस० एम० नेट, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आदि सहित ब्लाकों के अधीक्षक, स्वा०शिक्षा अधिकारी, बी०पी०एम० एवं बी०सी०पी०एम० आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version