अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के जनपद में आगामी पांच सितंबर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में तहसील टांडा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चिंतौरा, आंगनबाड़ी केंद्र चिंतौरा, पंचायत भवन चिंतौरा तथा आरआरसी सेंटर चिंतौरा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्र चिंतौरा में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था ठीक किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी तैयारियां, सुविधाए बेहतर किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, परियोजना निर्देशक दिलीप सोनकर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह,खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक आयोजित
