Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नजागरण का केंद्रबिंदु होगी चंद्रयान महारैली-कप्तानसिंह

नजागरण का केंद्रबिंदु होगी चंद्रयान महारैली-कप्तानसिंह

0

अम्बेडकरनगर। इसरो द्वारा चंद्रयान तृतीय के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते प्रभावों को दर्शाती हुई चंद्रयान महारैली आमजनमानस में जागरूकता उत्तपन्न करने का केंद्रबिंदु होगी।ये उद्गार 28 अगस्त को होने जा रही चंद्रयान महारैली की तैयारियों का जायजा लेने के पत्रकारों के एक समूह से प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने कही।

  ज्ञातव्य है स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर,अम्बेडकर नगर चंद्रयान तृतीय के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण की खुशी में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक महारैली का आयोजन कर रहा है।जिसमें चंद्रयान तृतीय की भव्य झांकी के साथ ही साथ सरदार भगतसिंह,चन्द्र शेखर आजाद,सुभाषचन्द्र बोस,महात्मा गांधी,स्वातंत्र्यवीर सावरकर,वीरांगना लक्ष्मीबाई व अहिल्याबाई होलकर सहित अनेक सेनानियों की भव्य जीवंत झांकियां भी निकाली जायेंगीं।

  इस बाबत प्रधानाचार्य ने बताया कि रैली पूर्वाह्न 9:30 बजे विद्यालय से रवाना होगी।जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक,आलापुर,खण्ड विकास अधिकारी,जहांगीरगंज सहित अनेक सेनानी वंशजों तथा प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर पूर्वनिर्धारित मार्ग पर रवाना किया जाएगा।रैली का संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र व जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा करेंगें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version