अंबेडकर नगर। नवविवाहिता का शव घर में फंदे से झूलता हुआ पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के लहटोरवा पुलिस चौकी के निकट स्थित कौड़ाही गांव का बताया जा रहा है। जहां पर एक नव विवाहिता अपने घर में ही फंदे से झूल कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि परिजनों के द्वारा फंदे से झूलीं नवविवाहिता को फंदे से उतारकर सीएचसी बसखारी पहुंचाया गया।जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस दूसरी तरफ इस मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों के ऊपर पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी शहर देवेंद्र मौर्य ने बसखारी पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को त्वरित कार्रवाई के निर्देशित दिये। मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व सरवन निषाद पुत्र हरिश्चंद्र निषाद निवासी कौड़ाही की शादी के अतरौलिया थाना क्षेत्र सेन पुर की निशा उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्री स्वर्गीय संपत निषाद के साथ हुई थी। शनिवार की देर शाम निशा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में ही फंदे से लटकता हुआ पाया गया। शव को फंदे से उतार कर परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको ने निशा को मृत्यु घोषित कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने निशा के पति व उसके घर वाले पर दहेज की मांगकर को लेकर निशा को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मृतका की मां बसंती देवी के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने पति श्रवण निषाद, देवर सूरज व धीरज के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।