अंबेडकर नगर। बसखारी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बसखारी पुलिस को यह सफलता रविवार को मुखबिर के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर किछौछा चुंगी तिराहे से प्राप्त हुई। जहां पर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गस्त पर निकली पुलिस ने दो युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उन्हें रोक कर पूछताछ शुरू की। उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर जब बसखारी पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो दोनों के पास से तीन एंड्रॉयड फोन व एक कीपैड फोन बरामद हुआ। फोन व कीपैड के बारे में जब उप निरीक्षक प्रेम बहादुर यादव ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों शातिर चोरो ने अपना नाम अमन लोना पुत्र महेंद्र निवासी शाहपुर जलालपुर व पंकज लोना पुत्र कल्लू लोना निवासी बहादुरपुर जलालपुर बताया और दीपावली के दौरान अयोध्या में आई हुई भीड़ का फायदा उठाकर दोनों ने फ़ोन व कीपैड चुराने की बात भी कबूल की। दोनों के विरुद्ध बसखारी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।