जलालपुर अम्बेडकर नगर। आधा दर्जन मनबढ़ लोगों ने एक घर के चारों तरह धान की पराली फैला कर उसमें आग लगा दी जिससे नीम सागौन के हरे पेड़ जहां झुलस गये वहीं आग की लपटों से गन्ना अरहर मटर की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के धवरुआ का है।पीड़ित ने मालीपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। धवरूवा रुढा गांव निवासी आशाराम यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि शनिवार को दिन में बीबीपुर भुसौली गांव के अमित यादव,कृपा शंकर यादव,आदित्य यादव व अभिषेक यादव उस के आवास पर आये और घर के बगल में पड़ी धान की पराली को घर के चारों तरफ फैला कर उसमें आग लगा दी और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पराली में लगी आग की लपटों व धुवां से नीम,सागौन व नींबू के हरे पेड़ जहां झुलस गये वहीं अरहर मटर की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।