आलापुर अंबेडकर नगर। वर्ष 2025 तक भारत को टीवी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लॉक मुख्यालय पर टीवी मुक्त पंचायत की एक बैठक ब्लॉक डोकरा हाल में आयोजित की गई जिसमें ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। मालूम हो ड्वाकरा हाल में ग्राम प्रधान एवं सदस्यों को क्षय रोग के बारे में जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चौधरी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है यह वंशानुगत नहीं होती है । टीवी रोग के लक्षण के बारे में बताते हुए अखिलेश चौधरी ने बताया कि लगातार दो हफ्तों तक खांसी बुखार रहना भूख में कमी वजन घटा थकान महसूस करना सीने में दर्द, सांस फूलना, बलगम में खून आना आदि लक्षण होते हैं जिसका इलाज छः माह से लेकर दो वर्ष तक किया जाता है। क्षय रोगी इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों गांव में नियुक्त एएनएम, आशा से संपर्क किया जा सकता है जिससे भारत के प्रधानमंत्री का वर्ष 2025 तक भारत को टीवी मुक्त भारत करने का सपना साकार हो सके। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी योगेंद्र नाथ सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के शर्मा डॉक्टर उमेश सिंह वरिष्ठ टीवी पर्यवेक्षक एस एन त्रिपाठी ग्राम प्रधान सुरेंद्र पांडे, रामानंद यादव, भुवाल गोंड, लालता प्रसाद वर्मा, सोनप्रकश, राजेश कुमार, अमरनाथ यादव, उपेन्द्र चतुर्वेदी, सहित ग्राम पंचायत सचिव के के वर्मा, प्रदीप गुप्ता, रंजय मौर्य, रामजीत यादव, अनूप कुमार मिश्रा, आलोक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।