अयोध्या। झुनझुनवाला ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने फीता काट कर किया। मेले में कृष्णा मारुति प्राइवेट लिमिटेड, डेक्सॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ,एल – टी, वात्सल्य डिजिटल सॉल्यूशन, स्किल डेस्क, बिजली वाला आया, वेदांता ग्लोबल स्कूल, मेपल स्टाफिंग सॉल्यूशन, यशस्वी सॉल्यूशन, हाई फ्लो बैटरी, अदानी ग्रुप, अनुदीप फाउंडेशन, पुखराज हैल्थकेयर सहित कई प्रमुख कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में अभ्यर्थिओं का चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के माध्यम से किया गया। विद्यालय के विकास निदेशिका मीनाक्षी मोदी ने बताया कि इस मेले में लगभग 432 अभ्यर्थिओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रमुख रूप से डेक्सॉन इंडिया में 80 कृष्णा मारुती में 55, हाई फ्लो बैटरी में 25, आइसीआइसीआइ में 12 के साथ लगभग 380 अभ्यर्थिओं का विभिन्न कम्पनियों में चयन हुआ। जहां पर छात्रों को 1.5 लाख से 3 लाख तक का पैकेज ऑफर किया गया। उन्होंने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। रोजगार मेले में क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि औरौनि पासवान, विद्यालय के निदेशक गिरिजेश त्रिपाठी, प्राचार्य आशुतोष त्रिपाठी, प्रिंसिपल सरिता मिश्रा, सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल तथा उप प्रमुख धर्मेंद्र उपस्थित रहे।