Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नहर में मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता

नहर में मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता

0
ayodhya samachar

बसखारी अंबेडकर नगर। बुधवार को बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित एक नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव उतरता हुआ पाए जाने से सनसनी फैल गई।शव मिलने की सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। और उसकी पहचान के प्रयास में जुट गई। मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की। बताया जाता है कि लखनऊ के विभूति खंड अंतर्गत विजयीपुर पासी पुरवा निवासी रोहित उर्फ लल्ला (28) अपने भाई व गांव के ही दो अन्य लोगों के साथ गयासपुर जलालपुर में सरिया काटने का काम करने आया हुआ था।रोहित अविवाहित एवं नशे का आदी था। बीते 19 मई की शाम को रोहित साइड से काम खत्म कर पीने खाने के चक्कर में वहां से निकल गया। लेकिन देश शाम तक वह वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भिटौरा उत्तर के पास नहर में शव मिलने की सूचना मिली तो बसखारी पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा ग्रामीणों  की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव लगभग दो दिन पुराना बताया जा रहा है।शव के शरीर से चमड़ी उखड़ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी हाउस भेजवा दिया तथा शव की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने आसपास के गांव के ग्रामीणों से संपर्क किया तो मौके पर रोहित का भाई अपने साथियों के साथ पहुंचा तथा मर्चुरी हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने भाई रोहित के रूप में की। पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बसखारी पुलिस के अनुसार शव पर किसी प्रकार की जाहिरा चोट के निशान नहीं है।और न ही अभी तक पुलिस को कोई प्रार्थना पत्र हीं मिला है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version