जलालपुर अम्बेडकर नगर। विद्यालय जा रही किशोरी छात्रा के साथ छः युवकों द्वारा छेड़छाड़ ,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों में से चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया है। विदित हो कि बीते मंगलवार को मालीपुर थाना क्षेत्र की एक 12 वर्ष की छात्रा स्कूल पढ़ने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी करने के साथ साथ भद्दी भद्दी गाली तथा जान से मारने की धमकी दिया था। तत्पश्चात छात्रा ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्या से आप बीती बतायी। प्रधानाचार्य द्वारा छात्रा के परिजन को बुलाकर मामले से अवगत कराया गया । पीड़ित पिता ने मालीपुर थाना पहुंचकर पांच ज्ञात और एक अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया और पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया । मालीपुर थाना अध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाते हुए खोजबीन शुरू किया जिनमें से सुरजीत, जगदीश, वीरेंद्र व नवनीत को बुधवार सुबह धमरुआ बाजार से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया। मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि छह आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। जल्द ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।