अयोध्या। तिकोनिया पार्क में भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को पंचायत आयोजित किया। पंचायत के बाद 84 कोसी परिक्रमा पथ के प्रभावित किसानो व दुकानदारों को सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिलाने सहित नौ सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को ज्ञापन सौपा। प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा ने बताया की पूरा व बीकापुर ब्लाक के गरीबों का नाम पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड में नाम जोड़ने, छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने, गलत बिजली बिल ठीक करने, राम सूरत निवासी ग्राम बैसिंह पुरे पहलवान के जमीन प्रकरण का शीघ्र निस्तारण कराने, आयोध्या कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंदा पुर निवासी संतराम पर दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त कर समझौते में मिली जमीन दिलाने, सहित अन्य मांगे शामिल रही । पंचायत में निर्णय हुआ की आगामी 27 फरवरी को अम्बेडकरनगर जिले के एन एच 227 पर आंदोलत किसानो के समर्थन में आयोजित किसान महापंचायत करने आ रहे संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के स्वागत में बड़ी संख्या में किसान भागीदारी करेंगे।
इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय जिलाध्यक्ष राम जनम वर्मा, राम जनम यादव, राम जीत पाण्डेय, प्रीति पाण्डेय, गुड़िया, राम बरन, अमरनाथ, श्रवण सैनी, कृष्णा गोस्वामी, हजारीलाल चौरसिया, मौजूद रहे ।