जलालपुर अम्बेडकरनगर। हिंदी वर्ष के जेष्ठ मास में गंगा दशहरे के अवसर पर नगर के शिवाला घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में तमसा आरती और दीपदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे पुरुषों के अलावा महिलाओं व बच्चों ने भारी संख्या मे भाग लिए। पंडित रामदौर मिश्र के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पूरे विधि विधान से तमसा आरती की गई और 1100 दीपों के प्रज्ज्वलन से दीपमाला बनायी गयी। इस कार्यक्रम का आयोजन जलालपुर नगर पालिका सीमा विस्तार तथा तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अरुण यादव द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार कसौधन, रिन्नू, आलोक बाजोरिया, हृदय शंकर मिश्रा, संदीप अग्रहरी, आशीष गुप्ता, डॉक्टर देव नारायण मिश्रा, गुलाब, चंद्रगुप्त, विकास जायसवाल, अमित टंडन, सुधीर गुप्ता आदि ने उपस्थित रहकर भंडारे और प्रसाद वितरण व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।गंगा आरती देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए कडी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान नदी के किनारे कूड़े व गंदगी का अंबार लगा था और नदी के अंदर भी जाल लगाकर कूड़ा रोका जा रहा था। तमसा नदी का पानी बहुत कम था और बेहद गंदा था जिसमें स्नान करना तो दूर यह आचमन की योग्य भी नहीं था, जिस पर श्रद्धालुओ ने नाराजगी जताते हुए सुधार की मांग की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार, कोतवाल संतप्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सुभाष राय, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा,मन्नू मिश्रा समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।