जलालपुर अंबेडकर नगर। नरेंद्र इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रहे 77 वर्षीय रामकरन यादव ने इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में अंतिम सांस लिया । उनके निधन से पूरे शिक्षा जगत क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है । कोतवाली क्षेत्र के मंगुराडिला गांव निवासी 77 वर्षीय रामकरन यादव एक सप्ताह से बीमारी की चलते लखनऊ के जिविसा हॉस्पिटल गोमती नगर में भार्ती थे । जहां इनका इलाज चल रहा था मंगलवार की देर रात इनका निधन हो गया इनकी निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। यह 15 वर्ष तक प्रधानाचार्य के पद पर रहे और विद्यालय में एकरूपता देने का कार्य किया। विद्यालय के अध्यापक अवनीश तिवारी ने बताया कि नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा इन्होंने विद्यालय में उल्लेखनीय कार्य किया है जिसको भुलाया नहीं जा सकता है । इनका अंतिम संस्कार बुधवार को चहोडा घाट पर किया जाएगा । इनके निधन पर राजाराम यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार सिंह यादव,राम लौट चौहान, अशोक वर्धन मौर्या, राम सुरेश कनौजिय, उदय राज यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपूर्णनीय क्षति बतायी।