अम्बेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा रहा वही दूसरी तरफ आरोप प्रत्यारोप का भी दौर चलता रहा, मतदान के बाद देर रात्रि तक ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा की गई। सपा प्रत्याशी का आरोप था कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहा है, हालांकि प्रशासन का कहना था कि चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ कराया जा रहा है, जो गड़बड़ नहीं कर पा रहे हैं वह आरोप लगा रहे हैं।
बुधवार को विधानसभा उप चुनाव के लिए सुवह सात बजे से मतदान शुरु हुआ। मतदान शुरु होते ही वूथों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्वी लाइनें लग गई। लोगों में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपने भागीदारी निभाना चाहते थे। बूथों पर पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साहित नजर आ रही थी।
लगातार बढ़ता रहा मत प्रतिशत

उपचुनाव में मतदान शुरु होने के बाद जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। उपचुनाव के बावजूद मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह रहा। सुबह नौ बजे तक 11.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। 11 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 24.27 प्रतिशत पहुंच गया। । एक बजे तक मतदान प्रतिशत 36.56 पहुंच चुका था। मतदाताओं में मतदान का उत्साह लगातार बरकरार रहा। तीन बजे तक यह मतदान प्रतिशत बढ़कर 49.43 प्रतिशत पहुंच गया। पांच बजे तक 56.9 प्रतिशत मतदान हुआ था।
