अयोध्या। रिकाबगंज मुकरी टोला स्थित कैंडी मार्केट में साइन डिस्ट्रीब्यूटर का उद्घाटन हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर कैंडी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. इरफान अहमद खान और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. फौजिया ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के तौर पर आए अतिथियों का डिस्ट्रीब्यूटर के प्रोपराइटर सूर्य प्रकाश और अब्दुल लतीफ ने स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ इरफ़ान ने नए प्रतिष्ठान खोले जाने की मुबारक़बाद दिया। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर में सभी प्रकार की दवाई होलसेल में उपलब्ध है। जिसमें मेडिसिन अजंता कंपनी, इनटॉस अब्बॉट्स और अन्य कंपनीयों की दवा होलसेल रेट पर उपलब्ध है। मौके पर डॉ अनिल कुमार अवध यूनिवर्सिटी, डॉ अमरजीत मौर्य, डॉ बृजेश डॉ शशि मौर्य, डायलिसिस यूनिट इंचार्ज पूनम, सतीश आशीष पवन आजाद, राज सर आदि लोग शामिल रहे।