अयोध्या। जेठ माह के दूसरे मंगलवार के अवसर पर देवकाली क्षेत्र स्थित कात्यानी अस्पताल की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत सुंदरकांड के साथ हुई। अस्पताल के संरक्षक अवधेश सिंह उर्फ मुन्ना ने बड़े मंगलवार की सभी को बधाई दी। कात्यानी अस्पताल की डा. निशी सिंह ने बताया कि यह भंडारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। मौके पर सुदीप भूषण सिंह, गौरव सिंह मौजूद रहे।