Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर  शौर्य यात्रा का जिले की सीमा में जगह जगह हुआ स्वागत

 शौर्य यात्रा का जिले की सीमा में जगह जगह हुआ स्वागत

0

अम्बेडकर नगर। अवध प्रान्त द्वारा 24 अन्य जनपदों में भ्रमण करते हुए बजरंगदल के तत्वाधान में निकली शौर्य यात्रा का बड़े ही जोश खरोश के साथ जिले की सीमा में प्रवेश किया जगह जगह स्वागत किया गया।इल्तिफ़ातगंज में अजय मोदी,बृजेश वर्मा,पंकज कसौधन,ओम पांडे आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में माताओं बहनों सहित नगर के सम्मानित नगर वासियों में, एनटीपीसी गेट के पास और फिर मखदुमनगर में गुरु प्रसाद,राम प्रसाद,रवि जायसवाल के साथ दिव्य आरती कर नगर बासियो ने सन्तो का आशिर्वाद प्राप्त किया।

   टाण्डा नगर में आयोजित विशाल सन्त सभा के लिए नगर में प्रवेश करते ही जिला संयोजक आलोक चौरसिया, जिला मंत्री विकास मौर्या, प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के नेतृत्व में हजारों मोटरसाइकिलों व सैकड़ो दो पहिया वाहन से रामभक्तों ने गाजे बाजे के साथ गगन चुम्बी जय श्रीराम,हर हर महादेव,देश का बल बजरंगदल, राष्ट्र हित मे काम करेंगे भेदभाव को नही सहेंगे के नारों से गुंजायमान किया।

   नगर में भ्रमण करते हुए सन्तो का समागम टाण्डा के पुराने रामलीला मैदान पहुची जहां पहले से मैदान को लबालब भरे जनपदवासियों ने जोरदार अगुवानी करते हुए जयश्रीराम का उद्घोष करते स्वागतम स्वागतम के नारे लगाते रहे।

   मंच का संचालन प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू व जिला मंत्री विकास मौर्या जी मे किया।

   दीप प्रज्ववन प्रान्त संगठन मंत्री राजेश सिंह,जिला सहह चालक ओम प्रकास काबरा ने किया।अतिथि परिचय,सन्तो का मंचीय स्वागत होते हुए शुरू हुआ उद्बोधन का दौर तो सन्तो ने सनातन संस्कृति से लेकर देश धर्म समाज पर हो रहे अभद्र टिप्पड़ियों के प्रति उवस्थित जनमनास को अवगत कराते हुए कहा कि जहां एक तरफ विधर्मियो द्वारा छोटी सी बात पर सर तन से जुदा कर दिया जाता है वही हम अपने देवी देवताओं के विषय मे अनाप शनाप बातों को भी सहन कर लेते है और यही उनको बढ़ावा देने का काम करते है।

  पूर्ण मिदा मंत्र के पश्चात समापन की घोषणा हुई फिर सभी लोग चौक में खड़ी हनुमान जी का आरती कर जिला मुख्यालय के लिए बिदाई की गई।

   कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष विहिप प्रदीप पांडे,भाजपा निवर्तमान जिला मिथलेश त्रिपाठी,जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा,शिवकुमार व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष, रमेश गुप्ता, शूभम मोदनवाल जिला उपाध्यक्ष विहिप,संजय पांडे जिला सह मंत्री,जिला संरक्षक ओम प्रकास सिंह,राम कुमार मोदनवाल,चेयर मैन किछौछा ओमकार गुप्ता,जिला धर्माचार्य प्रमुख अखिलेश श्रीवासत्व,जिला उपाध्यक्ष युवा ब्यापार मंडल अभिषेक गुप्ता, श्रीकान्त बजाज, राकेश गौड़,सूर्यजीत वर्मा,सन्तोष खत्री,सिंकू मांझी,आदित्य मौर्य,दीपक,जयपाल मौर्य,श्रीकृष्ण,दीपू टण्डन,उषा गुप्ता,पुष्पा,निर्मला,गगन सहित हजारों संख्या में लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version